Friday, 15 May 2015

Maya Mulayam

जब भगवान राम ने लंका की लड़ाई
में रावण के परिवार का नाश कर दिया तो रावण के परिवार
की 'मृत आत्मायें' भगवान राम के पास आईं और बोलीं, "प्रभु!!!"
आपने हमारा पूरा वंश नाश कर दिया है, कम से कम ये तो बता दो
कि हम ऐसा 'तांडव' दोबारा कब कर पायेंगे?

...तब प्रभु राम बोले, कि 
'कलियुग' में आप हमारे अयोध्या राज्य के 'सैफई'
नामक ग्राम में जन्म लोगे, और 'रावण' की ओर इशारा करते हुये कहा:

आपका नाम मुलायम होगा और आप राज्य के मुख्यमंत्री
होंगे। 

तभी 'कुम्भकरण' बोले, प्रभु! मेरा क्या नाम होगा?
... तब
प्रभु राम ने कहा, कि आपको लोग 'शिवपाल' के नाम से जानेंगे
और आप हमेशा राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त करेंगे। 

तभी 'मेघनाथ' मुस्कराते हुये आगे बढ़े और बोले, प्रभु! मैं तो 'युवराज' हूँ
तब प्रभु! राम ने कहा तुम तब भी युवराज ही रहोगे और तुम्हारा
नाम 'अखिलेश' होगा और तुम सन् २०१२ में जनता को 'मूर्ख'
बनाकर धोखे से राज्य के 'मुख्यमंत्री' बनोगे और तुम्हारे बाद
टीईटी (वानर) सेना के द्वारा तुम्हारे राज्य का विनाश २०१७
में हो जायेगा।

ये सब कहकर जब प्रभु! राम वापस जाने लगे तभी सूपनखा उनके
पास आयी और बोली,
"प्रभु।
आपने मेरे संपूर्ण परिवार का नाश कर दिया।
अब मेरा क्या होगा?"

भगवान राम बोले, "तुम भी कलियुग में मेरी अयोध्या पर राज
करोगी।
उस समय तुम्हारा नाम मायावती होगा
परन्तु विवाह तुम्हारा तब भी नहीं होगा।"

Tuesday, 5 May 2015

Gaaw ki Ladki

शहर का लडका गाव की लडकी से प्यार करता  है.
लडका: tum whatsapp pr ho..?
Girl : nhi mai to ghar par hu..😟😟😟
Boy : I mean whatsapp use krti ho? ?
Girl : nhi mai to fair n lovely lgati hu..☺😊☺😊☺😊😊
Boy : arrre meri maa तुमको whatsapp चलाना आता है? 
लडकी: नहीं, पर तुम चलाना में पीछे बैठ जाउंगी 😀😀😀.
😩😩😩😩😩😩😩😩

Saturday, 25 April 2015

Bhagwad chintan

राधे राधे - आज का भगवद चिन्तन- 25-4-2015
💐       यह महत्वपूर्ण नहीं कि आपकी नजरों में समाज की छवि क्या है अपितु यह जरूर महत्वपूर्ण है कि समाज की नजरों में आपकी छवि क्या है। जहाँ एक सज्जन व्यक्ति समाज के लिए ईश्वर का वरदान स्वरुप है, वही एक दुर्जन व्यक्ति किसी अभिशाप से कम नहीं।
💐       आचार्य चाणक्य बिना किसी संकोच के स्पष्ट कह रहे हैं कि साँप एक दुष्ट और क्रूर प्रकृति वाला जीव है मगर साँप से भी खतरनाक एक बुरे स्वभाव वाला मनुष्य यानि दुर्जन है। क्योंकि सर्प तो संयोगवश अवसर आ जाने पर काटता (डंसता) है मगर दुर्जन व्यक्ति तो पग- पग पर कारण- अकारण डंसता ही रहता है।
💐       कड़वे शब्द ही दुर्जन का जहर है और यह जहर जिसके मुँह में घुलने लगता है वह मनुष्य अपना और अपने संसर्ग में आने वालों का जीवन नरक तुल्य बना देता है। अत: मीठा बोलने का प्रयास करो, कड़वा वोलने से रिश्तों में कटुता आ जाती है। रोग सिर्फ मीठा खाने से होता है, मीठा बोलने से नहीं।
      
             
🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸

Sunday, 19 April 2015

Buddhon ki baraat

बचपन में मेरे गाँव में 5 - 6 तगड़े कुत्ते थे। उन की आपस में ज़बरदस्त दुश्मनी थी। सब एक दूसरे के खून के प्यासे। लेकिन जब कई सालों बाद मैं गांव गया तो देखा वो कुत्ते एक दूसरे को चाट रहे थे, साथ में अठखेलियां कर रहे थे।

एक बुजुर्ग से जब इस बारे में बात की तो बुजुर्ग ने बड़ा ही मज़ेदार ज़वाब दिया। उन्होंने कहा, "गली के कुते, जवानी के दिनों में भले ही एक दूसरे के कट्टर शत्रु हों, किन्तु बुढ़ापे में दाद - खुजली से ग्रस्त बेदम और बेकार होते ही वे दोस्त बनकर एक दूसरे के सारे ज़ख्म चाटने लगते हैं।"

नोट: इस कहानी का लालू, नितीश, मुलायम, शरद यादव या देवगौड़ा आदि से कोई संबंध नही है पर फिर भी आप जोड़ना चाहें तो मेरी तरफ से पूर्ण स्वतंत्रता है।
😎

बचपन में मेरे गाँव में 5 - 6 तगड़े कुत्ते थे। उन की आपस में ज़बरदस्त दुश्मनी थी। सब एक दूसरे के खून के प्यासे। लेकिन जब कई सालों बाद मैं गांव गया तो देखा वो कुत्ते एक दूसरे को चाट रहे थे, साथ में अठखेलियां कर रहे थे। एक बुजुर्ग से जब इस बारे में बात की तो बुजुर्ग ने बड़ा ही मज़ेदार ज़वाब दिया। उन्होंने कहा, "गली के कुते, जवानी के दिनों में भले ही एक दूसरे के कट्टर शत्रु हों, किन्तु बुढ़ापे में दाद - खुजली से ग्रस्त बेदम और बेकार होते ही वे दोस्त बनकर एक दूसरे के सारे ज़ख्म चाटने लगते हैं।" नोट: इस कहानी का लालू, नितीश, मुलायम, शरद यादव या देवगौड़ा आदि से कोई संबंध नही है पर फिर भी आप जोड़ना चाहें तो मेरी तरफ से पूर्ण स्वतंत्रता है। 😎


Thursday, 9 April 2015

Today I sent complaints to amit shah

Today i hv sent that texts to our party president Amit Shah on his mobile .....Amit ji gm.. u hv not given any reply on present union ministers corruption issues ..i hv sent u several mail & texts that b hv several sting cd about corruption of senior bjp leaders ..it means ur not serious about corruption issues ..warm regard ..ur sanjay tiwari national Executive member bjp kishan morcha