मोदी जी को कोंग्रेस से ज्यादा डर लगता है इसीलिए वो अब अगस्ता घूस कांड के बहाने कांग्रेस को बदनाम करने के लिए सी बी आई का इस्तेमाल कर रहे हैं ...दक्षिण भारत और यू पी के तमाम दल व अधिकारी लोग पब्लिक फ़ंड को लूटकर धन कुबेर बन गए हैं यादव परिवार यादव सिंह यादव जैसे तमाम लोगों व मायावती व यू पी के तमाम अधिकारियों पुलिस वालोंके पास के पब्लिक से लूटा हुआ बड़ा ख़ज़ाना है लेकिन मोदी उनपर कार्यवाही नहीं करते क्योंकि उनको इन दलो व लोगों से कोई ख़तरा नहीं है वैसे सी बी आई का दुरुपयोग कांग्रिस ने भी ख़ूब किया और बी जे पी भी कर रही है -संजय तिवारी उजाला पास
No comments:
Post a Comment